डबल मर्डर से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस…..
रायगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र की जनकर्म प्रेस गली में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीती रात लगभग 12 से 12:30 बजे के बीच दो बुजुर्ग भाई-बहन की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
मृतकों की पहचान 70 वर्षीय सीताराम जायसवाल और उनकी 68 वर्षीय बहन अन्नपूर्णा जायसवाल के रूप में हुई है। घटना के दौरान महिला का शव घर के आंगन में जबकि सीताराम का शव घर के अंदर मिला। घटना की जानकारी मिलने पर इलाके में दहशत फैल गई, और मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्र को सील कर दिया है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि दोनों की हत्या किसी ठोस पत्थर या लोहे की रॉड से सिर पर वार कर की गई।
पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में रात के समय दो संदिग्धों के फुटेज मिले हैं, लेकिन उनके चेहरे स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।