(आशीष मौर्य के साथ सुशांत सिंह ठाकुर) : बिलासपुर – सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर ने राज्य के डी.पी. विप्र महाविद्यालय को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराने के लिए चयनित किया था । कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डाॅ. अंजू शुक्ला रही।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के डिप्टी डायरेक्टर आशुतोष अवस्थी ने की, वही संयोजक जाॅर्ज मिंज तथा अलेक्सियस कुजुर रहें।
मुख्य अतिथि डाॅ. अंजू शुक्ला ने अपने उद्बोधन में बताया कि रा.सा.का. का कार्य नियोजन बहुत ही संवेदनशील है और हम सबको अपने दायित्वों का निर्वहन कर इसको सर्वव्यापी बनाना है। हमें देश के विकास के लिए शिक्षा के साथ नए टेक्नोलाॅजी को बढ़ाना चाहिए। देश की हर गतिविधियों के लिए सांख्यिकी विभाग डाटा एकत्रित करता है। जिससे नवीन नीतियों के निर्वहन मे सहायता मिलती है।श्री अवस्थी ने रा.सा.का. के दिशा और दशा के बारे में विस्तार से बताया कि इसके अंतर्गत गरीबी रेखा मंहगाई आदि का सर्वे इस विभाग के माध्यम से किया जाता है।
इन सबका डेटा एकत्र कर इनके आंकड़ों के आधार पर सेम्पल एकत्र करते है। जो सरकार की नीतियों में मददगार सिद्ध होती है। एनएसओ की जानकारी राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। जाॅर्ज मिंज ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए भी इस क्षेत्र में रोजगार के बहुत से सुनहरे अवसर है। इस प्रतियोगिता में कुल 13 महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी।
जिसमें प्रथम स्थान जे.पी. वर्मा महाविद्यालय बिलासपुर, द्वितीय स्थान शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय एवं तृतीय स्थान ई. राघवेन्द्र राव विज्ञान महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने प्राप्त किया। रा.सा.का. विभाग द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया तथा प्रथम, द्धितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. विश्वास विक्टर द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डाॅ. संजय तिवारी, डाॅ. मनीष तिवारी, डाॅ. एम.एस. तंबोली, डाॅ. विवेक अंबलकर, डाॅ. आशीष शर्मा, डाॅ. सुषमा शर्मा, डाॅ. रश्मि शर्मा, डाॅ. आभा तिवारी, प्रो. किरण दुबे, प्रो. ए.श्रीराम, प्रो. जयंत राय, डाॅ. सुरुचि मिश्रा, डाॅ. रिचा हाण्डा, प्रो. रूपेन्द्र कुमार, प्रो. ज्योति तिवारी, प्रो. आभा वाजपेयी एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं भी उपस्थित रहें।