छत्तीसगढ़
डॉ. प्रमोद तिवारी बने बिलासपुर के नए सीएमएचओ
(आशीष मौर्य/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – डॉ. अनिल श्रीवास्तव 31 दिसंबर को सीएमएचओ पद से रिटायर हो गए।
उनके सेवानिवृत्त होने के बाद कलेक्टर के अनुमोदन से डॉ. प्रमोद तिवारी को नया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) नियुक्त किया गया है।
डॉ. तिवारी इससे पहले विभिन्न स्वास्थ्य विभागीय जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं और अपने अनुभव के आधार पर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देने की उम्मीद है। उनकी नियुक्ति से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के और बेहतर होने की संभावना जताई जा रही है।