छत्तीसगढ़
अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में ड्रेस कोड की किया गया जारी
(शशि कोन्हेर) : मां नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक के नर्मदा मंदिर में प्रवेश के लिए एक तरह का ड्रेस कोड ही लागू कर दिया गया है। मंदिर के बाहर एक बोर्ड लगाकर लिख दिया गया है कि मर्यादित कपड़े पहनकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश करें।
महिलाओं को साड़ी और सलवार सूट में ही मां नर्मदा के मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा आधुनिक और अमर्यादित वस्त्र पहनकर अब महिलाएं मंदिर प्रवेश नहीं कर सकेंगी।
इसी तरह पुरुष भी अब कटी फटी जींस पहनकर मंदिर के भीतर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। ऐसी जानकारी मिली है कि मंदिर प्रवेश के लिए पुरुषों और महिलाओं के इस ड्रेस कोड को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।