देश

गांबिया में दर्जनों बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार दवा कंपनी के खिलाफ ड्रग कंट्रोलर की सख्त कार्रवाई

(शशि कोन्हेर) : नई दिल्ली – भारतीय राज्य हरियाणा के ड्रग कंट्रोलर ने मेडेन फार्मास्युटिकल्स को उसके कारखाने में गुणवत्ता परीक्षण उल्लंघन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले हफ्ते वे विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा गाम्बिया में दर्जनों बच्चों की मौत से जुड़े मामले में निर्यात के लिए मेडेन फार्मा द्वारा तैयार किए गए कफ सिरप के नमूनों का परीक्षण कर रहे थे।

कंपनी का लाइसेंस निरस्त
बता दें, गाम्बिया में कफ सिरप पीने से 66 बच्चों की मौत हो गई थी। बताया जाता है कि सिरप को बनाने में नियमों का पालन नहीं किया गया। दवाओं के बैच नंबर और एक्सपायर डेट में भी काफी खामियां मिली हैं। इतना ही नहीं, दवा में जो साल्ट प्रयोग किया जाता है, उसके परीक्षण की व्यवस्था भी कंपनी में नहीं की गई थी। फिलहाल अधिकारियों ने कंपनी का लाइसेंस निरस्त किए जाने की सिफारिश की है। सैंपल की जांच रिपोर्ट आने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button