छत्तीसगढ़

कोरोना के चलते सरपंच सभी सरपंचों का कार्यकाल 2 साल बढ़ाने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदेश सरपंच संघ का 10 सितंबर को राजधानी में महाधरना

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर : प्रदेश सरपंच संघ द्वारा आज पुराना बस स्टैंड स्थित प्रीत होटल में सरपंच संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक आयोजित किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने मां सरस्वती देवी के चित्र पर विधीवत पूजा अर्चना कर किया। इस दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए सरपंच संघ प्रदेश अध्यक्ष श्री उपाध्याय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव  में विजयी होकर आए हुए राज्य के सभी सरपंच अपने मौलिक अधिकार और संविधानिक अधिकारों से वंचित हैं।

प्रदेश सरपंच संघ छत्तीसगढ़ के आव्हान पर 13 सूत्रीय मांगों को लेकर 22 अगस्त से सभी ब्लाकों में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। साथ ही अगर सरकार द्वारा सरपंचों की उक्त मांगों को शीघ्र ही पूरा नहीं किया गया तो आगामी 10 सितंबर को छत्तीसगढ़ सरपंच संघ द्वारा राजधानी रायपुर में महाधरना दिया जाएगा। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी जायसवाल ने बैठक में उपस्थित सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी सरपंचों का कार्य बाधित रहा है।

इसका ध्यान रखते हुए जैसे हमारे राज्य से लगा हुआ मध्य प्रदेश शासन द्वारा वहां के सरपंचों का कार्यकाल दो वर्ष के लिए और बढ़ा दिया है और हमारा भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से मांग है कि शीघ्र ही सरपंचों के हित में ध्यान रखते हुए यहां भी दो वर्ष तक कार्यकाल बढ़ाया जाए। इस प्रकार बैठक में प्रधानमंत्री आवास में 2 लाख रुपए वृद्धि किया जाए।

सरपंचों का मानदेय 20 हजार, उपसरपंच का 10 हजार तथा पंचों का मानदेय 5 हजार रुपए वृद्धि किया जाए साथ ही सरपंचों का आजीवन पेंशन 10 हजार, सरपंच निधी,धारा 40 को तत्काल संशोधन किया जाए इसके अलावा नरेगा में निर्माण, सामाग्री भुगतान राशि 3 महिने के अंदर होना चाहिए और नक्सल क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सरपंच को मारे जाने पर 20 लाख रुपए मुआवजा राशि परिवार के सदस्यों को दिये जाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया।

इस तरह उक्त सरपंच संघ बैठक में सरपंच सरपंच संघ के प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रभाग श्रीमती शशि जगत, प्रदेश उपाध्यक्ष भरत दास मानिकपुरी, प्रदेश कोषाध्यक्ष होरी लाल माथूर, सरपंच संघ सलाहकार क्रांति गिरी गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री श्रीमती जानकी राठीया, मिथलेश बघेल,अन्नू तारक रायपुर सरपंच जिला अध्यक्ष, रमाकांत साहू, श्रीमती सरिता बघेल, रामनिवास निवास राठौर, राजकुमार पाण्डेय सहित राज्य के बलरामपुर, रायपुर, जशपुर, सरगुजा, बलौदा बाजार, कोरबा, जांजगीर, मुंगेली, पेन्ड्रा मरवाही, महासमुंद के सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष एवं ब्लाक अध्यक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित थे। उक्त बैठक कार्यक्रम का संचालन सरपंच संघ के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मी जायसवाल और आभार व्यक्त प्रदेश उपाध्यक्ष सरपंच संघ रामनिवास राठौर ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button