छत्तीसगढ़
लगातार हो रही वर्षा से प्रदेश में जनजीवन अस्त व्यस्त, जीपीएम जिले में 2 दिन के लिए स्कूल बंद रहेंगे
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। प्रदेश में विगत 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लगभग सभी जगह जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। शहरी और कस्बाई क्षेत्रों में कई जगह बस्तियां जलमग्न हो गई हैं।
वही पानी निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियां हो रही है। अनवरत हो रही बारिश ने कुछ जिलों में हालत काफी खराब कर रखे हैं।
गौरेला पेंड्रा और मरवाही जिले में बारिश से उत्पन्न हालात को देखते हुए कलेक्टर के द्वारा 4 और 5 अगस्त को सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।