जशपुर

साईड नही मिलने की वजह से यात्रियों से भरा बस पुलिया से नीचे गिरा….

जशपुर – कोतबा क्षेत्र के फिटिंग पारा में बुधवार देर रात करीब 2 बजे एक बस पलटने की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रियदर्शी वासुदेव बस रायगढ़ से गया की ओर जा रही थी। फिटिंग पारा के सकरा पुलिया पर सामने से तेज रफ्तार ट्रक के आने के कारण पुलिया पर बस को साइड नहीं मिल पाया। इस वजह से बस का संतुलन बिगड़ा और वह पुलिया से नीचे खेत में जा गिरी।

गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि, बस पलटने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद क्षेत्रीय पुलिस को सूचित किया गया और मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button