छत्तीसगढ़

इलाज में लापरवाही के चलते सिम्स में भर्ती हुए ड्राइवर की मौत-परिजन लगा रहे आरोप

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर :-गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात रायपुर मुख्य मार्ग पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक ट्रक का चालक घायल अवस्था में केबिन में बुरी तरह फंसा रहा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से बाहर निकाला और उसे उपचार के लिए सिम्स में दाखिल कराया।

यहां उपचार के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप का है कि सही समय पर उचित उपचार नहीं मिलने से उसकी मौत हुई है। परिजनों ने मौत के पीछे सिम्स के चिकित्सकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि ट्रेनी डॉक्टर और नर्स के भरोसे सिम्स प्रशासन चल रहा है। मृतक सुजीत भुरू श्रीवास का प्राथमिक उपचार करना छोड़ चिकित्सक अपने में मगन थे।

परिजनों का यह भी आरोप है कि हो-हंगामे के बाद वहां बैठे चिकित्सकों ने घायल सुजीत भुरू श्रीवास का इलाज शुरू किया, तब तक काफी देर हो चुकी थी। सिम्स प्रबंधन की इस लापरवाही को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है, उनका कहना है कि मामले की शिकायत स्वास्थ्य मंत्री से भी करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button