जशपुर

ग्रामीणों की सतर्कता से पुलिस ने जब्त किए 13 गौवंश….अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज

जशपुर जिले के मनोरा क्षेत्र के सतर्क ग्रामीणों की तत्परता से पुलिस ने गौ-तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह को बीती रात लगभग 11 बजे सूचना मिली कि ग्राम खरसोता की ओर से दो व्यक्ति 13 गौ-वंश को मारते-पीटते हुए डड़गांव के रास्ते झारखंड ले जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल चौकी मनोरा से एक टीम गठित की और उन्हें मौके पर भेजा।

पुलिस टीम ने ग्राम खरसोता के पास घेराबंदी की, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से 13 गौ-वंश, जिनकी कीमत लगभग 57,000 रुपये आंकी गई है, को बरामद कर लिया और उन्हें सुरक्षार्थ सुरक्षित स्थान पर रखवा दिया है। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता का मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

इस कार्रवाई में चौकी मनोरा के प्र.आर. 390 कृपा सिंधु तिग्गा, प्र.आर. 134 एडवर्ड जेम्स तिर्की, आर. 654 रोशन पैंकरा, और आर. 438 खिभराम राम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ग्रामीणों की सतर्कता से 13 गौ-वंश को बचाया जा सका है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी से अपील की कि किसी भी प्रकार की तस्करी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

Back to top button