छत्तीसगढ़बिलासपुर

रेलवे की मनमानीं से लोगो का बंद हुआ रास्ता, कलेक्टर नें जाँच के लिए भेजी टीम…..

(आशीष मौर्य) बिलासपुर :  रेलवे प्रशासन ने भारत माता स्कूल के बगल वाली सड़क को लोहे का बेरीकेट लगाकर बंद कर दिया है. इसका विरोध हो  रहा था, इस बीच रेल प्रशासन ने मनमानी करते हुए आरटीएस कॉलोनी की उन गलियों के मुहानें को भी बंद कर दिया गया हैँ, जो गुरुनानक चौक से सेन्ट्रल स्कूल कि ओर जाता है .

इससे ना केवल स्कूल के पास जाम लग रहा हैँ.बल्कि एक साथ कई दिक्कते सामने आ रही हैँ.रेलवे कर्मचारीयों और उनके परिजनों को लम्बी दुरी तय कर बाजार, स्कूल और अस्पताल जाना पड़ रहा हैँ.

सड़क पर बेरीयर लगा देनें कि वजह से ना तो तोरवा पुलिस इन गलियों मे गश्त कर पाती हैँ,और ना ही आपातकालीन सूचना पर 112 कि टीम या एम्बुलेंस  पहुंच पा रह हैँ.

अब जब मामला फिर से कलेक्टर के संज्ञान मे आया तो तहसीलदार अतुल वैष्णव, अतिरिक्त तहसीलदार मुकेश देवांगन सहित तोरवा थाना प्रभारी नें मौके का निरिक्षण किया.

पूर्व मे भी कलेक्टर नें बंद किए रास्ते खोलने के निर्देश दिये थे.बावजूद इसके आदेश को दरकिनार करते हुए रेल प्रशासन अपने हठ पर अढ़ा रहा .जाँच के लिए पहुंची टीम जल्द ही रिपोर्ट कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करेंगी. जिसके बाद बंद  रास्ते खोले जायेगे.

Related Articles

Back to top button