देश

हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन की खूबसूरत केमिस्ट्री की वजह से धर्मेंद्र ने आज तक नहीं देखी बागबान? जानें ड्रीम गर्ल का

(शशि कोन्हेर) : बॉलीवुड की ‘ड्रीम गर्ल’ कहलाने वालीं एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इन फिल्मों में एक नाम बागबान का भी है, जिस में वो उनकी जोड़ी अमिताभ बच्चन के साथ बनी थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान हेमा मालिनी ने फिल्म बागबान के बारे में बात की और बताया कि पहले तो उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था लेकिन क्यों हां कहा।

इस दौरान हेमा से पूछा गया कि क्या धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ये फिल्म आज तक सिर्फ इस वजह से नहीं देखी क्योंकि इस में आपकी जोड़ी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) संग कमाल की थी? जानें क्या बोलीं ड्रीम गर्ल…

मां की वजह से बागबान को कहां हां
दरअसल हाल ही में हेमा मालिनी ने लहरें रेट्रो से बातचीत की। इस दौरान हेमा ने बागबान के जिक्र पर हेमा ने कहा, “जब रवि चोपड़ा मुझे फिल्म की कहानी सुना रहे थे, तो मेरी मां भी वहीं बैठी हुई थीं। उनके जाने के बाद, मैंने मां से कहा- 4 इतने बड़े लड़के की मां का रोल करने को बोल रहे हैं।

मैं यह कैसे कर सकती हूं?’ लेकिन मेरी मां मां चाहती थीं कि मैं इस फिल्म को रिजेक्ट न करें। तब मेरी मां बोलीं- ‘नहीं-नहीं तुम्हें यह करना ही होगा।’ मैंने पूछा- क्यों? इस पर मां ने कहा- ‘इसकी कहानी बहुत अच्छी है। तुम्हें यह करना ही होगा।’ वह मेरे पीछे पड़ी थीं कि यह फिल्म मैं जरूर करूं। आखिर में मैंने कहा ठीक है….मैं यह फिल्म करूंगी।”

धर्मेंद्र ने देखी बागबान?
कहा जाता है कि धर्मेंद्र, हेमा के लिए हमेशा पजेसिव रहे हैं, चूंकि फिल्म में अमिताभ और हेमा की केमिस्ट्री की हर कोई तारीफ कर रहा था, ऐसे में उन्होंने आज तक ये फिल्म देखी ही नहीं। जब ये सवाल हेमा से पूछा गया तो उन्होंने हंसते हुए कहा, ‘मुझे इस बारे में नहीं पता है।’

बता दें कि फिल्म बागबान 2003 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और आज भी पूरे परिवार के साथ देखना पसंद करते हैं। फिल्म में हेमा मालिनी और अमिताभ बच्चन के साथ ही सलमान खान, महिमा चौधरी, अमन वर्मा और समीर सोनी आदि नजर आए थे।

क्यों रिजेक्ट की थी ‘सत्यम शिवम सुंदरम’?
एक ओर जहां मां के कहने पर हेमा मालिनी ने बागबान को हां कहा था तो दूसरी ओर मां की वजह से उन्होंने सत्यम शिवम सुंदरम को मना कर दिया था। हेमा मालिनी ने कहा कि राज कपूर जानते थे कि वो इस फिल्म के लिए इनकार कर देंगी, इसके बावजूद उन्होंने उन्हें यह फिल्म ऑफर की थी।

हेमा ने कहा कि राज कपूर ने उनसे कहा था, ‘यह ऐसी फिल्म है, जिसे आप नहीं करोंगी। लेकिन मैं एक्साइटेड हूं और चाहता हूं कि आप यह फिल्म करें। उस वक्त मेरी मां मेरे बगल बैठी थीं, जो राज कपूर के इस ऑफर के सख्त खिलाफ थीं।’

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button