बिलासपुर

दुकान संचालक की लापरवाही के चलते, 13 वर्षीय बाल श्रमिक की गई जान…..पुलिस कर रही मामले की जांच

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर के जूना बिलासपुर स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल्स दुकान में काम करने वाले किशोर की लिफ्ट में फंस कर जान चली गई। घटना बुधवार सुबह की है। बताया जा रहा है कि विशाल इलेक्ट्रिकल्स के संचालक भरत हरियानी के घर पर कतियापारा निवासी 13 वार्षिय सुमित केंवट उर्फ छोटू की मां भी काम करती है, तो वहीं सुमित भी दुकान में काम करता था । बुधवार सुबह वह दुकान में मौजूद लिफ्ट के सहारे चौथी मंजिल पर सामान चढ़ा रहा था। आशंका है कि इसी दौरान लिफ्ट से उसने अपना सर बाहर निकाला होगा और उसका सर दीवार से जा टकराया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई ।

दुकान संचालक भरत हरियानी जब दुकान में पहुंचे तो उन्होंने लिफ्ट से खून बहता देखा। इसके बाद इस घटना की जानकारी हुई। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। माना जा रहा है कि लापरवाही और दुर्घटना वश हुए हादसे में सुमित केंवट की जान चली गई, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि आखिर 13 वार्षिय एक बाल श्रमिक विशाल इलेक्ट्रिकल्स में कैसे काम कर रहा था। हालांकि दुकान के संचालक अब लीपापोती कर रहे हैं कि सुमित केवट उनका कर्मचारी नहीं था, बल्कि उसकी मां उनके यहां काम करती है और इसी वजह से वह उसे छोड़कर चली जाती है। जबकि सुमित केवट की उम्र 13 साल हैँ।

दूसरी ओर दुकान संचालक यह भी कह रहे हैं कि उनके यहां काम करने के लिए छोटू कभी आता था कभी नहीं आता था। यानी दुकानदार के बयान में ही विरोधाभास है। इसलिए बाल श्रमिक से काम करवाने की वजह से दुकान संचालक पर भी कार्यवाही होगी यह तो तय हैँ. दरअसल कम वेतन और ज्यादा काम लेने के चक्कर मे दुकानदार बाल श्रमिक से काम लेते हैँ. उनकी मज़बूरी का पूरा फायदा उठाते हैँ.बहरहाल मजदूर परिवार का कमाऊ पुत्र, दुकान संचालक की लापरवाही के चालते मौत की नींद सो गया.

Related Articles

Back to top button