छत्तीसगढ़बिलासपुर

रहवासी क्षेत्र में निगम कर रहा कचरा डंपिंग, संक्रमण फैलने का खतरा….

(भूपेन्द्र सिंह राठौर के साथ जयेंद्र गोले) बिलासपुर : मंगला धुरीपार मुख्य मार्ग पर निगम द्वारा कचरा डंप किया जा रहा है,यहां सड़क के दोनो और कचरे का अम्बार लगा है.

इससे उठती तेज बदबू से वातावरण मे प्रदूषण फ़ैल रहा है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में निगम के प्रति खासी नाराजगी देखने को मिल रही हैं।

नगर निगम द्वारा शहर के कई जगहों में अधोषित रूप से डंपिंग यार्ड बनाकर कचरा डंप किया जा रहा है। गीला और सूखा कचड़े के अलावा कुछ जगहों में तो टायलेट से निकली गंदगी को भी सड़को के किनारे फेका जा रहा है।

ताजा मामला मंगला वार्ड 13 का है । यहां धुरीपारा जाने वाले सड़क तक कचरा फैला है। जहां ठेका कम्पनी के कर्मचारी वाहनों मे भरा कचरा यहाँ आकर खाली कर देते है।जिसके कारण यहाँ कचरे का अम्बार लगा दिया है,इससे उठती दुर्गन्ध पुरे वातावरण को प्रदूषित कर रही है ।

लोगो का बदबू के चलते इस सड़क पर चलना दूभर हो गया है।वातावरण मे फैले बदबू से यहाँ रहने वाले लोग भी परेशान है। उनका कहना है कि डेंगू और मलेरिया जैसी गम्भीर बीमारी अब मंगला में फैलने की उम्मीद है।

जिस तरह निगम के ठेका कर्मी सड़को के दोनों और कचड़ा डंप कर रहे है, उससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। हद तो यह है कि अब यहां कचडो के अलावा टॉयलेट से निकला गंदा पानी भी सड़क के किनारे ठेका कर्मी डाल रहे हैं .

इसके साथ ही मृत मवेशियों को भी यहां फेंका जा रहा है। जिसके चलते संक्रमण फैलने का खतरा और भी बढ़ गया है जिसे लेकर आसपास के रहवासियों और राहगीरों में नगर निगम प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी है।

ठेका कंपनी ने अपनी सहूलियत के लिए स्थानीय लोगों को मुसीबत मे डाल दिया है । रोजाना इस सड़क से कई लोगों की आवाजाही होती है छोटे बच्चो से स्कूली बच्चे भी इस मार्ग से गुजरते है।

गंदी बदबू के कारण उन्हें यहां से आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।जिसको लेकर लोगो मे निगम प्रशासन के प्रति खासा अक्रोश है.

Related Articles

Back to top button