छत्तीसगढ़बिलासपुर

बिलासपुर में धूमधाम से मनाया गया दुर्गा दास जयंती,वरिष्ठ गणमान्य और छात्रों का किया गया सम्मान..

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर : क्षत्रिय राठौर समाज कल्याण समिति बिलासपुर ने राष्ट्रवीर शिरोमणी दुर्गादास राठौर की 386 वीं जन्म जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। 13 अगस्त मंगलवार को राजकिशोर नगर के सामाजिक भूमि पर इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें बढ़ चढ़ कर समाज के लोगो ने भाग लिया।

13 अगस्त को राठौर क्षत्रिय समाज द्वारा वीर शिरोमणि श्री दुर्गादास राठौर की 385 वी जयंती मनाई। राठौर समाज द्वारा दुर्गादास राठौर के चित्र पर फूल माला अर्पित किया गया। इस दौरान यहां बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए।

राठौर समाज के वरिष्ठजनों ने बताया दुर्गादास राठौर सहनशील पराक्रमी योद्धा थे आज मारवाड़ जोधपुर की जो स्थिति है दुर्गादास राठौर नहीं होते तो शायद यह स्थिति नहीं होती। राजकिशोर नगर क्षेत्र में सामाजिक भवन में आबंटित भूमि पर यह कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान जयंती के अवसर पर पौधरोपण, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज के वरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। इस दौरान बिलासपुर में निवास रथ समाज के सभी परिवार जनों के सदस्यों के साथ नई कार्यकारिणी के सम्बंध में बैठक कर वरिष्ठजनों से मार्गदर्शन भी लिया गया।

वरिष्ठजनों ने बताया कि देश व धर्म के लिए सर्वस्व बलिदान करने वालों को ही समाज मान सम्मान देते हुए श्रद्धा से याद करता है। ऐसे ही वीर राठौड़ दुर्गादास हुए हैं।

जिन्होंने मारवाड़ राज्य की रक्षा के लिए संपूर्ण जीवन लगा दिया उनके इसी त्याग व समर्पण के लिए उन्हें संपूर्ण भारत में राष्ट्र वीर के रूप में याद किया जाता है। इस दौरान क्षत्रिय राठौर समाज कल्याण समिति बिलासपुर के सदस्य और समाज के लोग में बड़ी संख्या में यहां मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button