छत्तीसगढ़बिलासपुर

भव्य झांकियों के साथ बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन….

(प्रदीप भोई) : बिलासपुर – रविवार शाम से ही शहर का माहौल भक्तिमय हो गया। दुर्गा उत्सव समितियों द्वारा सजी-धजी भव्य झांकियों ने शहरवासियों का मन मोह लिया। जैसे-जैसे शाम ढलने लगी, शहर की प्रमुख दुर्गा उत्सव समितियां अपनी मनमोहक झांकियां लेकर CIMS चौक से गोल बाजार पहुँची।

शानदार झाकियों की प्रस्तुति देखने पूरा शहर गोल बाजार में इकट्ठा हुआ, यहां केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू व शहर विधायक अमर अग्रवाल ने झांकियों का स्वागत किया।

रात 10 बजे से झांकियों के प्रदर्शन की शुरुआत हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। CIMS चौक से पचरी घाट तक झांकियों का भव्य प्रदर्शन देखने को मिला।

भक्तगण माता दुर्गा के जयकारों के साथ झांकियों के साथ-साथ विसर्जन के लिए पचरी घाट पहुंचे, जहां परंपरागत विधि से माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।

दुर्गा विसर्जन और झांकी प्रदर्शन के दौरान प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम मुस्तैद रही। CIMS चौक से पचरी घाट तक की जाने वाली झांकियों और विसर्जन यात्रा को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे।

सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल की भारी तैनाती की गई, जिसमें ट्रैफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए अलग से जवान तैनात थे। इसके साथ ही, मेडिकल टीमों और दमकल विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया था।

Related Articles

Back to top button