दशहरा रैली: शिंदे गुट में शामिल होंगे ठाकरे गुट के 2 MP और 5 MLA….. महाराष्ट्र के सांसद का दावा
(शशि कोन्हेर) : शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद भी लग रहा है कि जैसे टूट अभी जारी है. पार्टी के लोकसभा सदस्य कृपाल तुमाणे ने बुधवार को दावा किया कि उद्धव ठाकरे गुट के 2 सांसद और 5 विधायक शाम को दशहरा रैली में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की लीडरशिप वाली शिवसेना में शामिल हो जाएंगे.
दशहरा को लेकर दोनों गुटों के बीच शिवसेना पर अपने-अपने वर्चस्व को दिखाने की लड़ाई देखी जा रही है. जहां दोनों गुटों ने शक्ति प्रदर्शन के लिए अपनी-अपनी बिसात बिछा दी है. वहीं सड़क पर दोनों गुटों के समर्थकों के बीच सीधी झड़प देखी जा रही है. ऐसे में उद्धव गुट के कुछ और सांसद-विधायक के टूटने के दावे से शाम की रैली का कौतूहल और बढ़ गया है.
खबर के मुताबिक शिवसेना के जो दो सांसद टूटकर शिंदे गुट में शामिल होने जा रहे हैं, उनमें एक के मुंबई और एक के मराठवाड़ा क्षेत्र से होने का दावा किया जा रहा है. तुमाणे ने ये जानकारी दी, जो खुद शिंदे गुट के सदस्य हैं.