देश

अफगानिस्तान में भूकंप…..दिल्ली और एनसीआर में भी महसूस किए गये झटके

अफगानिस्तान में गुरुवार की सुबह भूकंप आने से कई शहरों में दहशत फैल गई। इसका असर भारत की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी महसूस किए गये। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5.7 आंकी गई। अभी तक इससे जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

हालांकि भूकंप के कंपन की वजह से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए। इससे पहले बुधवार को उज्बेकिस्तान के ताशकंद में भी भूकंप महसूस किया गया था। उसकी तीव्रता 7.1 थी। भूकंप की वजह से जमीन के अंदर एक कंपन होता है। इससे जमीन तथा इसके ऊपर मौजूद स्ट्रक्चर हिलने लगता है।

हफ्ते भर पहले जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गये थे। जिस समय भूकंप आया था, लोग सोकर उठ रहे थे। कई लोगों की नींद ही झटका लगने से खुली थी। भूकंप राज्य के बारामूला, पुंछ और श्रीनगर के आसपास महसूस किए गये थे।

Related Articles

Back to top button