छत्तीसगढ़
उत्तराखंड के टिहरी में आज सुबह लगे भूकंप के झटके
(शशि कोन्हेर) : उत्तराखंड के टिहरी में आज सुबह 8:33 बजे (IST) रिक्टर स्केल पर 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया। उत्तरकाशी जिला भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है।
ये जिला भूकंप जोन पांच में आता है। उत्तरकाशी के अलावा चमोली, रुद्रप्रयाग, कुमाऊं के कपकोट, धारचूला, मुनस्यारी भूकंप की दृष्टि से सर्वाधिक संवेदनशील है।
उत्तराखंड में भूकंप के झटके देहरादून, मसूरी से लेकर उत्तरकाशी तक महसूस किए गए। कहीं से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के चिन्यालीसौंड से 35 किमी दूर बताया जा रहा है।