देश

ईडी ने मनीष सिसोदिया को किया गिरफ्तार….सीएम केजरीवाल बोले- जनता सब देख रही है

(शशि कोन्हेर) : प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को दिल्ली के आबकारी नीति के कथित घोटाले के मामले गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने सिसोदिया से दिल्ली के तिहाड़ जेल में करीब 8 घंटे की पूछताछ की।

मनीष को पहले CBI ने गिरफ़्तार किया। CBI को कोई सबूत नहीं मिला, रेड में कोई पैसा नहीं मिला। कल बेल पर सुनवाई है। कल मनीष छूट जाते। तो आज ED ने गिरफ़्तार कर लिया। इनका एक ही मक़सद है – मनीष को हर हालत में अंदर रखना। रोज़ नये फ़र्ज़ी मामले बनाकर। जनता देख रही है। जनता जवाब देगी

बता दें कि इससे पहले सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी को लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। सिसोदिया ने सीबीआई की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जहां से उन्हें राहत नहीं मिली थी। इसके बाद मनीष सिसोदिया ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button