रायपुर
ईडी ने शेयर ब्रोकर गौरव केडिया को किया गिरफ्तार, ब्लैक मनी को वाइट में बदलने का आरोप….
रायपुर – महादेव ऐप घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता से शेयर ब्रोकर गौरव कुमार केडिया को गिरफ्तार किया है। गौरव केडिया पर घोटाले के आरोपी नितिन टिबरेवाल और अन्य के ब्लैक मनी को शेयर ट्रेडिंग के जरिए वाइट मनी में बदलने का गंभीर आरोप है।
गौरव कुमार केडिया को ईडी ने कोलकाता में गिरफ्तार किया और उन्हें आज कोर्ट में पेश किया गया। ईडी ने कोर्ट से गौरव केडिया की 14 दिन की कस्टोडियल रिमांड की मांग की है ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके।
महादेव ऐप घोटाला मामले में यह गिरफ्तारी ईडी की कार्रवाई का एक और बड़ा कदम है। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस घोटाले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।