देश

ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष से पूछे 50 सवाल..आज फिर बुलाया..!

(शशि कोन्हेर) : नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ के दूसरे दिन मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ईडी के कुछ सवालों के जवाब में ‘नहीं मालूम’ का उत्तर दिया। ईडी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार घोटाले से जुड़े इन अहम सवालों से सोनिया गांधी ने बचने की कोशिश की है। सोनिया से जांच एजेंसी ने लगभग छह घंटे पूछताछ की, जिसमें उनसे 50 सवाल पूछे गए। बुधवार को भी उनसे पूछताछ जारी रहेगी।

ईडी के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड की आर्थिक स्थिति खराब होने, यंग इंडिया के गठन और उसमें कोलकाता की कंपनी से एक करोड़ रुपये का फंड आने और अंत में नेशनल हेराल्ड के सारे शेयर यंग इंडिया को ट्रांसफर किये जाने से संबंधित सवाल पूछे गए। सोनिया गांधी ने सभी सवालों का जवाब तेजी से दिया।

ईडी अधिकारियों के अनुसार कुछ ऐसे सवाल जो नेशनल हेराल्ड केस में हुए मनी लांड्रिंग को साबित करने के लिए अहम हैं, का जवाब देने से वे बचती नजर आईं। ऐसे सवालों के जवाब में सोनिया ने सिर्फ मालूम नहीं लिख दिया।

अहम थे ये सवाल

जिन सवालों के जवाब में सोनिया गांधी ने नहीं मालूम में दिया था, उनके बारे में ईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ये सवाल नेशनल हेराल्ड को 90 करोड़ रुपये का लोन देने के फैसले और नेशनल हेराल्ड के सारे शेयर यंग इंडिया को ट्रांसफर किये जाने से संबंधित थे।

जबकि आरोप यही है कि नेशनल हेराल्ड को 90 करोड़ का लोन एक साजिश के तहत दिया गया था ताकि उसकी सारी संपत्तियों पर यंग इंडिया के हवाले किया जा सके। यंग इंडिया में 76 फीसद शेयर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के हैं।

प्रियंका गांधी पूरे समय साथ रहीं

मंगलवार को सोनिया गांधी सुबह 11 बजे राहुल और प्रियंका के साथ ईडी मुख्यालय पहुंचीं। राहुल वहीं से वापस चले गए, लेकिन प्रियंका पूरे समय उनके साथ रहीं। लगभग दो बजे सोनिया लंच के लिए अपने घर गई और फिर 3.30 बजे वापस आई। पूछताछ के दौरान प्रियंका गांधी बगल के कमरे में रहीं और बीच-बीच में दवाई देने के लिए वे सोनिया के पास भी गईं। सोनिया के खराब स्वास्थ्य को देखते हुए दो डाक्टरों को ईडी मुख्यालय में तैनात किया गया था और एक एंबुलेंस भी वहां मौजूद रही।

राहुल से हो चुकी है 50 घंटे की पूछताछ

इस मामले में पिछले महीने राहुल गांधी से ईडी पांच दिनों में 50 घंटे की पूछताछ कर चुकी है। इसी तरह से कांग्रेस के मौजूदा कोषषाध्यक्ष पवन बंसल और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से भी अप्रैल महीने में पूछताछ हो चुकी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button