ED की छापेमारी ममता के मंत्री गिरफ्तार, 20 घंटे तक 8 ठिकानों पर ली गई तलाशी……
कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। एक दिन तक चली छापेमारी के बाद राशन वितरण में भ्रष्टाचार के कथित मामले में उनकी गिरफ्तारी हो गई है।
मंत्री ने अपनी गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ये कहा है कि वो एक गंभीर साजिश का शिकार हुए हैं। ममता बनर्जी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा और कहा कि ये भाजपा द्वारा गंदा सियासी खेल खेला जा रहा है।
कोलकाता में ED ने पश्चिम बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को राशन वितरण में भ्रष्टाचार के कथित मामले में गिरफ्तार किया। ममता बनर्जी की सरकार में मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के परिसरों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि ईडी ने गुरुवार तड़के छापेमारी शुरू की थी।
बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने इस छापेमारी को लेकर बताया था कि ये छापे कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में मारे जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया था कि प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने कोलकाता के साल्ट लेक इलाके में स्थित राज्य के वन मंत्री मलिक के दो घरों पर केंद्रीय बलों की एक टीम के सहयोग से छापा मारा। उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने मध्य कोलकाता के एमहर्स्ट स्ट्रीट स्थित उनके पैतृक घर की भी तलाशी ली।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते 26 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मलिक अस्वस्थ हैं। उन्होंने चेताया कि आवासों की तलाशी के दौरान यदि मलिक के साथ कुछ हुआ, तो वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ईडी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगी। बनर्जी ने ईडी के छापे को भाजपा द्वारा विपक्षी नेताओं के खिलाफ ‘गंदा राजनीतिक खेल’ भी बताया।