केजरीवाल को फिर ED का समन, शराब घोटाले में पूछताछ के लिए 21 दिसंबर को बुलाया….
दिल्ली के कथित शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से समन भेजा गया है। प्रवर्तन निदेशालय ने केजरीवाल को फिर से समन भेजा है।
जांच एजेंसी ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को 21 दिसंबर को हाजिर होने के लिए कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी की तरफ से पहले भी नोटिस जारी किया गया था। लेकिन केजरीवाल जांच एजेंसी के समक्ष हाजिर नहीं हुए थे।
प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है। इससे पहले 2 नवंबर को ईडी ने अऱविंद केजरीवाल को नोटिस भेजा था। लेकिन केजरीवाल और आप के अन्य नेताओं ने इस नोटिस को गैरकानूनी बताते हुए इसे वापस लिए जाने की मांग उठाई थी।
केजरीवाल को समन भेजे जाने के बाद आम आदमी पार्टी के कई नेता यह आशंका जता रहे थे कि अरविंद केजरीवाल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कई आप नेता तो यहां तक कह रहे थे कि अगर अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाता है तो आप कैबिनेट जेल में ही लगेगी। इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में एक कैंपेन भी चलाया था और इस कैंपेन के जरिए आप नेता दिल्ली की जनता के घर जाकर उनसे पूछते थे कि गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को इस्तीफा देना चाहिए या नहीं? आप नेता यह कह रहे थे कि गिरफ्तार होने के बाद भी केजरीवाल सीएम बने रहेंगे और वो इस्तीफा नहीं देंगे।