महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब पर ईडी की बड़ी कार्रवाई, सात ठिकानों पर मारे छापे…..
(शशि कोन्हेर) : मुम्बई – महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अनिल परब पर ईडी ने आज बड़ी कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने परब के पुणे और मुंबई में सात ठिकानों पर छापेमारी की है। शिवसेना नेता के खिलाफ करोड़ों की रिश्वत लेने का आरोप है जिसके चलते ईडी ने यह कार्रवाई की है। ईडी ने उनपर मनी लान्ड्रिंग का मामला भी दर्ज किया हुआ है जिसके तहत उनके सात ठिकानों पर कार्रवाई चल रही है। एजेंसी का मानना है कि उन्हें यहां से कई अहम सबूत मिल सकते हैं।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की यह कार्रवाई परब द्वारा जमीन की खरीद फरोख्त के लिए 1 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप में की गई है। परब पर इसको लेकर एक केस भी दर्ज है जिसे 2019 में पंजीकृत किया गया था। आरोप है कि जमीन को मुंबई के एक केबल आपरेटर सदानंद कदम को 2020 में 1.10 करोड़ रुपये में बेच दिया गया था।
बता दें कि शिवसेना नेता अनिल परब का नाम अंबानी बम धमकी मामले में भी आया था। गिरफ्तार मुंबई पुलिस के पूर्व एपीआई सचिन वाजे ने उनपर कई आरोप लगाए थे। परब पर सबसे बड़ा आरोप ये था कि वह मंत्री पद पर रहते हुए करोड़ों की रिश्वत लिया करते थे। उनपर ट्रांसफर-पोस्टिंग में रिश्वत लेने के भी आरोप हैं।
शिवसेना नेता परब पहले भी ईडी के हिट लिस्ट में रहे हैं। महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख और अन्य के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में भी उनको समन किया गया था। परब को इस मामले में 5 से ज्यादा समन जारी हुए थे। बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का आरोप लगाया था जिसके बाद सीबीआइ और ईडी ने उन पर भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया था।