शिक्षा सचिव ने माशिम से मांगी ये रिपोर्ट,खराब रिजल्ट पर हो सकती है कार्यवाही..
रायपुर। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ से एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि वे 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा के परिणामों का विश्लेषण कर गुणवत्तायुक्त अकादमी कार्ययोजना तैयार करने जा रहा है। इसी के मद्देनजर शिक्षा सचिव ने माध्यमिक शिक्षा मंडल से रिपोर्ट मांगी है।
शिक्षा सचिव कोमल परदेसी की तरफ से भेजे गये पत्र में साफ कहा है कि शिक्षा विभाग 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम का विश्लेषण कर गुणवत्तायुक्त अकादमी कार्ययोजना तैयार करने जा रहा है। लिहाजा, माशिम सचिव को पत्र भेजकर शिक्षा सचिव ने श्रेणीवार जानकारी के साथ-साथ प्रतिशत की भी जानकारी मांगी है।
इसे यह कयास लगाया जा रहा है कि इससे न केवल परिणामों का मूल्यांकन होगा, बल्कि यह भी देखा जाएगा कि कैसे परिणामों को बेहतर बनाने के उपाय अपनाए जा सकते हैं। चर्चा है कि 10वीं-12वीं बोर्ड रिजल्ट के बारे में जानकारी लेने के बाद शिक्षा विभाग की तरफ से इस संदर्भ में खराब परिणाम वाले स्कूलों पर सख्ती की जा सकती है।