अम्बिकापुर

खुशगवार माहौल में मनाया गया ईद


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) – स्थानीय मुस्लिम सम्प्रदाय के लोगों ने रमजान महिने के अंतिम बरोज शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा करने पश्चात चांद दिदार के साथ दूसरे दिन शनिवार को खुश गवार माहौल में ईद पर्व मनाया। जामा मस्जिद के पेश इमाम अमिरूल कादरी ने रोजेदारों को ईदगाह में ईद- उल- फितर की नमाज अदा कराई ।


मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में पूरी शिद्दत के साथ नमाज शरीफ अदा किये। रोजेदार मोमिनों ने अपने सजदा- ऐ -इबादत में मुल्क के हिफाजत अमन चैन हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई ,के आपसी भाईचारे की सलामती को लेकर दुआ किये। इस्लाम धर्म के लोग एक दूसरे के गले मिलकर ईद -उल- फितर की मुबारकबाद दिये। बाद इसके एक दूसरे के घरों में जाकर तबरूक (प्रसाद) के शक्ल में मिष्ठान सेवईयां सिरनी तकसीम किये इस तरह से रोजे पाक का महिना रमजान मुकम्मल हुआ।
ग्राम जूनाडीह बंधा स्थित हजरत बाबा जामा शाह के मजार -ऐ -शरीफ में जियारत (दर्शन) के लिए लोगों की भीड लगी रही। रिवाज के मुताबिक मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने अपने पूर्वजों के कब्रों में जाकर फातिहा पढ़ा।


अंजुमन गौसिया कमेटी के सदर हाजी कयामुद्दीन अंसारी सेक्रेटरी समीम खान बल्लू नायब सदर शाकिर अंसारी खजांची समीम खान नईम उल हक अंसारी कमेटी के सदस्य व समस्त मुसलमान भाई नमाज अदायगी एवं दौराने फातिहा पढ़ने के शरीक रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button