Uncategorized

देश में ईद परसों मनाई जाएगी, आज कहीं से भी चांद की तस्दीक नही हुई

(इरशाद अली संपादक) : बिलासपुर। देशभर में ईद की तैयारियां अंतिम चरण पर है। सऊदी अरब में कल यानी 10 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी, जबकि भारत में ईद-उल-फितर का त्योहार एक दिन बाद यानी 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। सऊदी अरब के ऐलान के बाद भारत में ईद को लेकर चहल-पहल बढ़ गई है।

बाजारों में अचानक से रौनक आ गई है। लोगों को ईद का सामान खरीदते देखा जा सकता है।आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश भर मंगलवार को ईद का चांद देखने की खूब कोशिश हुई मगर कहीं से भी इसके दिखने की खबर नही आई।

लिहाजा अब पूरे 30 रोजे रहने के बाद गुरुवार को ईद मनाई जाएगी।बचे हुए आज और कल यानी दो दिन बाजारों में कपड़ों से लेकर मेवे,सेवइयां,फल फ्रूट,जुटे चप्पल,महिलाओं के श्रृंगार सहित तमाम तरह की चीजों की खरीदी बिक्री जमकर होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button