देश

एकता कपूर की बढ़ीं मुश्किलें, बिहार कोर्ट ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट

(शशि कोन्हेर) : टीवी क्वीन और फिल्मों की निर्माता-निर्देशक एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. बिहार के बेगूसराय में जिला कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट ने एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ यह गिरफ्तारी वारंट XXX वेब सीरीज में सैनिकों की पत्नियों की आपत्तिजनक तस्वीर पेश करने के मामले में जारी किया है.

बता दें कि इस मामले में एकता कपूर और उनकी मां के खिलाफ बेगूसराय में केस दर्ज किया गया था. इस वारंट को बेगूसराय के न्यायिक दंडाधिकारी विकास कुमार की कोर्ट ने जारी किया है.

ट्रिपल एक्स वेबसीरीज के सीजन 2 में सैनिकों की पत्नियों को लेकर आपत्तिजनक सीन दिखाए गए थे. इसके बाद 6 जून 2020 को पूर्व सैनिक शंभू कुमार की तरफ से सीजेएम कोर्ट में एक परिवाद पत्र दाखिल कराया गया था.

इसमें पूर्व सैनिक ने आरोप लगाया था कि एकता कपूर की वेब सीरीज के जरिए सैनिकों की पत्नियों की खराब छवि बनाई जा रही है. उनका आरोप था कि वेब सीरीज में दिखाया गया है कि जब सैनिक ड्यूटी पर रहते हैं तो घर में उनकी पत्नी अन्य मर्दों के साथ संबंध बनाती है.

गौरतलब है कि इस मामले में फरवरी 2021 में एकता कपूर और उनकी मां को कोर्ट की ओर से नोटिस भेजकर जवाब देने के लिए कहा गया था. उस नोटिस को एकता कपूर के ऑफिस ने रिसीव भी किया था.

इस केस में पूर्व सैनिक के वकील ने कहा कि कोर्ट में परिवाद दाखिल कर वेब सीरीज के उस सीन पर आपत्ति जताई गई थी. अब इस मामले में कोर्ट ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है. अब इससे एकता कपूर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button