देश
रायपुर में चुनाव आयोग की दो दिवसीय बैठक शुरू, प्रदेशभर के कलेक्टर और एसपी है मौजूद….
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – धीरे-धीरे छत्तीसगढ़ विधानसभा के चुनाव की तैयारियों को लेकर जहां आम जनता का मानस भी बनता दिखाई दे रहा है वही चुनाव आयोग भी मजबूत कदम बढ़ाते हुए अपनी सक्रियता दिखा रहा है। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में आज निर्वाचन आयोग की बड़ी बैठक चल रही है। जिसमें शामिल होने प्रदेश के सभी 33 जिलों के कलेक्टर और एसपी राजधानी पहुंचे हैं। लगातार दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।
भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारी आज और कल दो दिनों तक बैठकें लेंगे। जिसमें डीईसी हिरदेश कुमार,अजय भादू, आरके गुप्ता, एमके साहू, एनएन बुटोलिया शामिल हैं। बैठक के लिए प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर पहुंचे हुए हैं।