एल्विश यादव को पुलिस ने पकड़ा, पूछताछ के बाद छोड़ दिया…
बिग बॉस ओटीटी-2 सीजन के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को गिरफ्तार करने की जानकारी गलत निकली. पहले यह जानकारी सामने आई थी कि शनिवार को राजस्थान के कोटा में एल्विश यादव गिरफ्तार करने की बात सामने आई थी. लेकिन बाद में यह जानकारी सामने आई कि कोटा के सुकेत में ग्रामीण पुलिस ने उसे नाकेबंदी के दौरान पकड़ा उससे पूछताछ की और फिर छोड़ दिया.
मालूम हो कि बीते दिनों नोएडा में सपेरों की गिरफ्तारी के बाद उनपर रेव पार्टी और सांपों की जहर की सप्लाई का संगीन आरोप लगा था. जिसके बाद एल्विश यादव को तीन राज्यों की पुलिस तलाश रही थी. इस बीच सूचना आई थी कि राजस्थान के कोटा जिले में एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. लेकिन बाद में कोटा की ग्रामीण पुलिस ने एल्विश यादव को छोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार कोटा-झालावाड़ हाई पर कोटा की ग्रामीण पुलिस चुनाव को लेकर नाकेबंदी कर तलाशी अभियान चला रही थी. यहां दूसरे राज्यों के नंबर वाली कारों पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसी क्रम में एल्विश यादव एक गाड़ी से वहां आया. जिसे पुलिस ने रोका. पूछताछ की, गाड़ी का पेपर देखा और उसके बाद छोड़ दिया.
इस बीच मीडिया में यह खबर फैल गई कि एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. जयपुर से पुलिस के वरीय अधिकारियों ने भी एल्विश की गिरफ्तारी की बात कह दी. लेकिन बाद में कोटा ग्रामीण की पुलिस ने एल्विश को रोकने और पूछताछ कर छोड़ने की बात कही.
कहा जा रहा है कि कोटा की ग्रामीण पुलिस को एल्विश पर लगे आरोपों की जानकारी नहीं थी. नोएडा पुलिस द्वारा एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों की जानकारी भी पुलिस को नहीं थी. ऐसे में पुलिस ने उसे रोका तो जरूर लेकिन पूछताछ के बाद छोड़ दिया.