देश

सोनिया और राहुल गांधी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग….बेंगलुरु से लौट रहे थे दिल्ली


(शशि कोन्हेर) : कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी और राहुल गांधी को लेकर जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में खराब मौसम के चलते यह आपातकालीन लैंडिंग हुई है। मालूम हो कि सोनिया और राहुल बेंगलुरु से दिल्ली लौट रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल दोनों नेता भोपाल एयरपोर्ट के वीआईपी लाउंज में ठहरे हुए हैं और मौसम ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि अब वे सामान्य इंडिगो की फ्लाइट से रात 9:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं।

दरअसल, भोपाल में इन दिनों मौसम काफी खराब है। बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की संभावना के चलते मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की सिलसिला बना हुआ है। राज्य के नर्मदापुरम जिले में दूसरे स्थानों की अपेक्षा सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई। नर्मदापुरम जिले में बीते चौबीस घंटो के दौरान 77 मिमि वर्षा दर्ज की गई, जबकि पचमढ़ी में 60.4, रायसेन में 56, मंडला में 36.3, जबलपुर में 30.8, नरसिंहपुर 28, मलाजखंड 24.5, उमरिया 24.4, इंदौर, दमोह, बैतूल, भोपाल, खंडवा, रतलाम, सागर, शिवपुरी, ग्वालियर, सीधी, रीवा, सिवनी, छिंदवाड़ा, सीधी, टीकमगढ, सतना, धार जिले में 1 मिमि से 17 मिमि के बीच वर्षा दर्ज की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button