39 हजार पद बताकर लगाया रोजगार मेला, निराश हुए बेरोजगार
(दिलीप जगवानी) : 39 हज़ार पदो पर नौकरी लगाने रोजगार मेला लगाया लेकिन यहां पहुंचे युवाओं को निराशा होना पड़ा. निजी संस्थान और कम्पनियों ने ईपीएफ जमा नही करने और प्रतिनिधि से नियुक्ति संबंधी संतोषजनक ज़वाब नहीं मिलने पर रोजगार मेला आयोजन के औचित्य पर सवाल उठने लगा है.
जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन मंगलवार को तीन स्थानो पर किया गया. बंपर वेकेनसी का विज्ञापन देखकर शिक्षित युवा बड़ी संख्या में इंटरव्यू देने पहुचे थे. यहां ज्यादातर निजी संस्थानो और कुछ बाहरी कंपनियों ने जॉब ऑफ़र किया,मामूली वेतन और ईपीएफ जमा नहीं करने से युवाओं को निराश होना पड़ा. नियुक्ति स्थल निश्चित नही बताने पर उम्मीदवार असमंजस में थे.
जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र के अधिकारी ए सी पहारे ने छोटी छोटी कम्पनियों को मेले में आमंत्रित किया था जो योग्य उम्मीदवार को दस से हजार का वेतन देने सक्षम नहीं है जिससे मेले में भीड़ जरूर जुटी लेकिन रोजगार पाने वालों की मामूली संख्या की उम्मीद अधिकारी पहले ही कर चुके थे.
39 हजार पदो के मुकाबले केवल दस हजार युवाओं ने अपना पंजीयन रोजगार मेला के लिए कराया था. शासकीय आईटीआई कोनी , महिला पॉलीटेक्निक कालेज कोनी और बिल्हा के लाईवलीहुड कालेज में लगे रोजगार मेले में पढ़े-लिखे बेरोजगारों की उमड़ी भीड़ ने इंटरव्यू दिया, उन्हें आशा है पॉकेट मनी और पढ़ाई का खर्च निकालने लायक नौकरी उन्हें मिलेगी।