छत्तीसगढ़
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़…चार जवान घायल, दो को इलाज के लिए लाया गया रायपुर….
(शशि कोन्हेर) : रायपुर – सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. बीजापुर के कुटरू थाना क्षेत्र के दरभा कैम्प के ऊपर नक्सलियों ने फायरिंग किया है. CAF कैम्प के ऊपर नक्सलियों के तरफ से बीजीएल दागे गए हैं. नक्सलियों और जवानों के बीच हुए मुठभेड़ में 4 जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिसमें 2 जवान को इलाज के लिए राजधानी लगा गया है.
एक बार फिर लाल आतंक की कायराना करतूत देखने को मिली है. घटना करीब रात 11 बजे की है, नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के कैम्प पर फायरिंग किया और बीजीएल भी दागे। घटना में CAF के चार जवान गंभीर रूप से घायल हुआ है इनमे से 2 घायल जवानों तुकेश्वर और जितेंद्र मंडावी को रायपुर लगा गया है जबकि 2 जवानों का बीजापुर जिला अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है। सुरक्षाबलों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली दुम दबाकर भाग गए.