छत्तीसगढ़
बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, अब तक 8 नक्सली ढेर….
बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के तोड़का इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई। अब तक 8 नक्सली मारे जा चुके हैं, जिनके शव जवानों ने बरामद कर लिए हैं।
मुठभेड़ अभी भी जारी है। ऑपरेशन में DRG और STF के जवान शामिल हैं। मारे गए नक्सलियों के पास से कई ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।