छत्तीसगढ़
सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर….
बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के नेंद्रा इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की बड़ी खबर सामने आई है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है।
इलाके में फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के बाद भी इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र यादव ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि नक्सल विरोधी अभियान के तहत इलाके में सुरक्षाबलों की कार्रवाई लगातार जारी है।