सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी हुए ढेर
बारामूला : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक बार फिर से बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया है। गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ बारामूला जिले में हुई है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला है। इलाके में सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
कश्मीर जोन पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इन आतंकियों के पास से एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित कई आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को ढेर कर दिया है और इनके पास से गोला बारूद बरामद किए। अधिकारियों का मानना है कि ये आतंकी घाटी को दहलाने की योजना बना रहे थे।
सर्च ऑपरेशन है जारी
बता दें कि गुरुवार को हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। अब बारामूला इलाके में सुरक्षाबल सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। पूरे इलाके को सील करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षाबलों के द्वारा मौके पर अभियान चलाया जा रहा है।
लश्कर से था ताल्लुक
कश्मीर के एडीजीपी ने बताया की दोनों स्थानीय आतंकवादी हैं, जो आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित हैं। इन दोनों आतंकियों की पहचान शोपियां जिले के शाकिर माजिद नज़र और हनान अहमद सेह के रूप में हुई है। दोनों मार्च 2023 के महीने में आतंकवादी संगठन में शामिल हुए थे और घाटी में दहशत फैलाने की फिराक में थे। फिलहाल आगे की जांच जारी है