देश

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने, चीनी मोबाइल कंपनी जिओनी इंडिया का 5551 करोड़ रुपए का फंड जप्त किया…फेमा के उल्लंघन का आरोप.!

(शशि कोन्हेर): प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी मोबाइल कंपनी जियोमी पर शिकंजा कस दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कहा कि चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी जियोमी इण्डिया के 5,551 करोड़ रुपये से अधिक के फंड को भारतीय विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के आरोप में ‘जब्त’ किया गया है। जियोमी टेक्‍नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमि‍टेड  के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कंपनी को जियोमी इण्डिया के नाम से भी जाना जाता है। यह कंपनी देश में MI ब्रांड नाम मोबाइल फोन वितरक के तौर पर जानी जाती है।

प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि जियोमी इण्डिया चीन के जियोमी समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है। कंपनी के बैंक खातों में मौजूद 5,551.27 करोड़ रुपये की राशि को जब्त कर लिया गया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक फरवरी में चीनी कंपनी की ओर से विदेश भेजे गए कथित अवैध रकम के संबंध में कंपनी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी ने जांच शुरू की थी। छानबीन के प्राथमिक आंकलन के पश्‍चात विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) से संबंधित धाराओं के तहत कंपनी के धन की जब्ती की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button