11 साल बाद हो रहे रेलवे यूनियन के चुनाव,अधिकारी कर्मचारियों में उत्साह.
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : रेलवे यूनियन चुनाव के लिए मतदान का सिलसिला शुरू हो गया है,11 साल बाद हो रहे इन चुनावों में 47 हजार से अधिक रेलवे कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मतदान 4 से 6 दिसंबर तक चलेगा और इसके नतीजे 12 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडलों में 82 मतदान बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 33 बूथ बिलासपुर मंडल में, 17 रायपुर मंडल में और 32 नागपुर मंडल में हैं। इन बूथों का हेड क्वार्टर, डीआरएम कार्यालय, कोचिंग यार्ड और जोन के प्रमुख स्टेशनों पर बनाया गया है। चुनाव में छह यूनियन मैदान में हैं।
इनमें मजदूर कांग्रेस और श्रमिक यूनियन प्रमुख दावेदार मानी जा रही हैं। मतदान के पहले दिन बुधवार को कर्मचारियों की भारी उत्साह देखा गया । अलग-अलग यूनियनों के समर्थक अपने पक्ष में प्रचार करते नजर आए। लोको पायलट और रनिंग स्टॉफ की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तीन दिनों तक मतदान रखा गया है।
वहीं, ड्यूटी पर मौजूद और दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात कर्मचारियों के लिए बैलेट से मतदान की सुविधा दी गयी है।बताया जा रहा है की लगभग 300 कर्मचारियों ने बैलेट के माध्यम से वोट डाला है।चुनाव में मान्यता प्राप्त यूनियन का दर्जा पाने के लिए किसी भी संगठन को कुल मतों का कम से कम 35 प्रतिशत वोट हासिल करना जरूरी है।
यह चुनाव इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि रेलवे कर्मचारियों के भविष्य और हितो से जुड़ा होता है । अब सभी की निगाहें 12 दिसंबर पर हैं, जब मतगणना के बाद यह तय होगा कि कौन सी यूनियन अगले कार्यकाल के लिए मान्यता प्राप्त करेगी।बहरहाल मतदान प्रक्रिया में अधिकारी व कर्मचारियों के बीच उत्साह साफ नजर आ रहा है।