वार्षिकोत्सव समारोह मनाने तैयारी जोरों पर छात्र छात्राओं में उत्साह
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर- (सरगुजा) प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी स्थानीय नीजी शैक्षणिक संस्थान पंडित नेहरू बाल मंदिर में वार्षिकोत्सव समारोह मनाये जाने को लेकर तैयारी जोरों पर किया जा रहा है। संस्था में सांस्कृतिक कार्यक्रम विज्ञान प्रदर्शनी खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
प्रोग्राम का आगाज 30 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता के साथ हुआ। 31 जनवरी को विज्ञान प्रदर्शनी तथा 1 फरवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिसमें स्कूल के छात्र छात्राएं अपने गीत संगीत नृत्य कला का प्रदर्शन कर सकेंगे।
दरअसल नेहरू बाल मंदिर सन् 1988 से अस्तित्व में आई है तब से लेकर अब तक छात्र छात्राओं को तालीम देने के साथ खेल कूद जीवनोपयोगी कला शिक्षा से जोड़ कर एक नई दिशा प्रदान करने में बेजोड़ भूमिका निभाते हुए पढ़ने वाले छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रयास रत रही हैं। नवोदय, प्रयास जैसे शिक्षण संस्थानों के लिए भी बच्चे पंडित नेहरू बाल मंदिर से चयन होकर तालीम हासिल करने जाते रहे हैं। गण मान्य नागरिकों के मौजूदगी में वार्षिकोत्सव समारोह मनाया जायेगा।