ईओडब्ल्यू ने की अमनसिंह से दो घंटे पूछताछ, बगैर अनुमति नहीं छोड़ सकते देश
(शशि कोन्हेर) : रायपुर। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में हाईकोर्ट से राहत मिलने के बाद पूर्व प्रमुख सचिव अमन सिंह अपनी पत्नी यास्मीन सिंह के साथ ईओडब्ल्यू में मंगलवार को पेश हुए। दोनों से करीब दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई। उन्हें हर माह की 4 तारीख को पेश होना पड़ेगा। अदालत की अनुमति के बिना दोनों को देश से बाहर नहीं जाने की समझाइश दी गई है।
पूर्व प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह और उनकी पत्नी यास्मीन सिंह के खिलाफ ईओडब्ल्यू आय से अधिक संपत्ति केस की पड़ताल कर रही है। दोनों के खिलाफ धारा 13 (1) (बी), और 13 (2) पीसी एक्ट तथा धारा 120-बी आईपीसी के तहत केस दर्ज है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दोनों के खिलाफ जांच चल रही है। हालांकि दोनों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत भी मिल गई है।
कोर्ट से राहत मिलने के बाद अमन सिंह, अपनी पत्नी यास्मीन सिंह, और अधिवक्ताओं के साथ ईओडब्ल्यू दफ्तर पहुंचे। जहां दोनों आरोपियों की हाजरी भी ली गई। हर माह 4 तारीख को उन्हें ईओडब्ल्यू थाने में उपस्थित रहना होगा। उनका आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर दर्ज कराया गया। जांच पूरी होने तक किसी तरह के बदलाव नहीं करने के लिए निर्देशित भी किया गया। आरोपियों ने ईओडब्ल्यू द्वारा पूर्व में जारी किए गए नोटिस के परिपालन में प्रस्तुत किए गए दस्तावेजों के परीक्षण के बाद फिर से अग्रिम पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। प्रकरण की विवेचना चल रही है।