छत्तीसगढ़

वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेंद्रगढ़ ।  वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह 2023 के उपलक्ष्य में  वन मंडलाधिकारी  के निर्देशानुसार काष्ठागार मनेंद्रगढ़ के ऑक्शन हॉल में निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था ।

जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र प्रतिभागी के रुप में भाग लिए और चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आदिवी गुप्ता स्वामी आत्मानंद स्कूल मनेंद्रगढ़ द्वितीय स्थान हिमांशु यादव केंद्रीय विद्यालय झगराखांड एवं तृतीय स्थान समीर सेंट जोसेफ स्कूल झगराखांड एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान याशिका उपाध्याय स्वामी आत्मानंद विद्यालय मनेंद्रगढ़, द्वितीय स्थान ईशान जायसवाल दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ एवं तृतीय स्थान आस्था सलूजा दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ ने प्राप्त किया । 

और इन प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही शेष सभी प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस कार्यक्रम में  लोकनाथ पटेल वनमण्डलाधिकारी मनेंद्रगढ़,  लक्ष्मीनारायण ठाकुर उप वनमण्डलाधिकारी मनेंद्रगढ़,  के.एस. कंवर उप वनमण्डलाधिकारी केल्हारी ,  अमलेंदु मिश्रा वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट,  रामसागर कुर्रे प. अ. मनेंद्रगढ़, शंखमुनी पाण्डेय काष्ठागार अधिकारी मनेंद्रगढ़ एवं वन कर्मचारी स्कूली बच्चे एवं शिक्षक गण उपास्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button