बिलासपुर

शिकायत के बाद भी घरों में पहुँच रहा बदबूदार गंदा पानी….मोहल्ले वासी हो रहे परेशान

(भूपेंद्र सिंह राठौर के साथ राजा खान) : बिलासपुर – एक ओर मई की भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल बना हुआ है। तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम द्वारा पानी की उचित सप्लाई न देने से आम जनमानस को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि तालापारा में मोहल्लेवासियों को साफ पानी भी नसीब नहीं हो पा रहा है। कई स्थानों पर पाइप लाइन लीकेज होने से घरों में गंदा बदबूदार पानी पहुंच रहा है। शिकायत के बाद भी लाइन सही नहीं हो सकी है।

बिलासपुर नगर निगम के कई मोहल्ले में पीने के लिए साफ पानी न मिल पाने के कारण लोगों में नाराजगी का माहौल व्याप्त है। प्रतिदिन पानी की सप्लाई में आने वाली कमी से लोग वैसे ही परेशान हैं। हालही में तालापारा में जो पानी आता भी है वह इतना गंदा तथा बदबूदार आता है कि जनता उसका उपयोग तक नहीं कर पाती। तालापारा तैयबर चौक के पहले ब्रम्हकुमारी के बगल वाली गली को ही देख लीजिए तो यहां का हाल यह है कि पानी की सप्लाई ही नहीं पहुंच पाती है। लोगों को दूसरे जगह पानी के लिए भागना पड़ता है। तो वहीं दूसरी ओर निगम द्वारा पानी की गुणवत्ता पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा।

मोहल्ले वालों में निगम के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है गन्दा बदबूदार पानी यहां के सभी घरों के नलो में आ रहा है, जिसे लेकर वार्ड के लोग खासे आक्रोशित है। साफ पानी सप्लाई की कई बार मांग करने के बाद भी जिम्मेदार मौन साधे बैठे हुये है जिसके प्रति स्थानीय निवासियों को बड़ी समस्या से गुजरना पड़ रहा है।

शहर के बीच तालापारा में नलों से गंदा पानी आ रहा है। वार्ड में पेयजल के लिए अन्य साधन नहीं होने की वजह से वार्डवासियों को मजबूरी में गंदा पानी पीना पड़ रहा है। पानी इतना गंदा है कि सड़ांध की दुर्गंध आ रही है और स्वाद भी बदल गया है, जिससे वार्डवासियों पर जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। वार्ड में यह समस्या विगत एक माह से बनी हुई है। लेकिन निगम के अधिकारी यहां कोई बड़ी घटना घटने के इंतजार कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button