पीने के पानी को भले तरस रहे हैं रेल यात्री… लेकिन रेलवे की कृपा से, नहाने के लिए पाइप तोड़कर फौव्वारे का फुल इंतजाम है
(शशि कोन्हेर) : रेलवे स्टेशन बिलासपुर का प्लेट फार्म नंबर 4-5 से यात्रा करने वाले यात्रियों को पानी चाहिए तो उन्हें स्टॉलों में बिक रहा बोतल बंद पानी खरीदना होगा। ट्रेन खड़ी होते ही यात्री जब प्लेट फार्म में पानी के लिए दौड़ लगाते हैं तो उन्हें ठंडा पानी न मिलने के कारण मायूसी का सामना करना पड़ रहा है।
रेलवे स्टेशन का हर प्लेट फार्म पानी की सुविधा होना चाहिए, मगर ऐसा नहीं है। यहां प्लेट फार्म नंबर 1 पर तो विशेष ध्यान दिया जा रहा है, मगर बाकी प्लेट फार्म पर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
गर्मी में यात्रियों की सबसे बड़ी प्राथमिकता ठंडे पानी की होती है। प्लेट फार्म नंबर 1, 7-8 में तो वाटर कूलर चलने व आरओ मशीन होने की वजह से ठंडे पानी की समस्या नहीं आ रही है। 4 – 5 में पानी की पूर्णत सुविधा न होने के कारण यात्री परेशान होते है रेलवे ने यात्रियों के लिए पीने का पानी का इंतजाम तो नही किया लेकिन यात्रियों के नहाने का इंतजाम जरूर कर दिया है ।
प्लेटफॉर्म नंबर 5 के पास पाइप लाइन से लगातार पानी फुव्वारे के तरह बह रहा लेकिन रेलवे को इसकी कोई सुध नही है मिली जानकारी कर अनुसार यह फुव्वारा लगभग 30 मिनट से ज्यादा समय से बहता रहा लेकिन इसमें सुधार कार्य नही किया गया था ।
जिस समय यह पाइप फटा उस समय ही प्लेटफार्म पर साउथ बिहार बिहार एक्सप्रेस आयी इस फव्वारे से ट्रेन सारे पैसेंजर की भीग गए व रेलवे को कोसते नजर आए ।
आधे घण्टे अनमोल पानी बहने के बाद रेलवे द्वारा इसके सुधार की सुध ली गयी ।