वार्षिक बोर्ड परिक्षा के लिए बनाया गया परिक्षा केन्द्र
(मुन्ना पाण्डेय) लखनपुर : (सरगुजा) छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित होने वाले 10 वी 12 वी के वार्षिक बोर्ड परिक्षा के लिए स्थानीय बालक एवं कन्या हायर सेकंडरी स्कूल लखनपुर को परिक्षा केन्द्र बनाया गया है ।
फेरबदल करते हुए कन्या हायर सेकंडरी स्कूल में अध्ययनरत छात्र छात्राएं बालक हायर सेकंडरी स्कूल परिक्षा केन्द्र में अपने प्रश्न पत्र हल कर सकेंगे । वहीं बालक हायर सेकंडरी स्कूल के परिक्षार्थी कन्या हायर सेकंडरी स्कूल परिक्षा भवन में इम्तिहान दे सकेंगे।
दोनों परिक्षा केन्द्र प्रभारियों से मिली जानकारी के मुताबिक
कन्या हायर सेकंडरी स्कूल परिक्षा केन्द्र में कक्षा 10 वी के परिक्षार्थी संख्या कुल 170 है तथा कक्षा 12 वी के परिक्षार्थियों की दर्ज संख्या 104है।
इस तरह से स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय लखनपुर के 73, ग्राम अधला हाई स्कूल के 36 गणेशपुर हाई स्कूल के 44 तथा निजी शैक्षणिक संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर के कुल 16 परिक्षार्थी सम्मलित किये गये है ।
वहीं बनाये गये परिक्षा सेन्टर
बालक हायर सेकंडरी स्कूल में कक्षा 10 वी के 249 तथा कक्षा 12वी के 299 परीक्षार्थी शामिल है । 10 बोर्ड परिक्षा में कन्या हाई स्कूल लखनपुर के 68 नीजी शैक्षणिक संस्थान नेहरू बाल मंदिर 44 ऐचिव्हर के 60 ग्राम कटिन्दा शा0 हाई स्कूल के 34 विद्या ज्योति (मिशन) 39 स्वाध्याई 04 शामिल हैं। वहीं कक्षा 12 वी से कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल के 154 निजी शिक्षण संस्थान नेहरू बाल मंदिर के 42 एचिव्हर स्कूल के 47 विद्या ज्योति (मिशन) के 51 तथा स्वाध्याई 05 परिक्षार्थी इम्तिहान में शरीक होकर अपने पर्चे लिख सकेंगे। लखनपुर दोनों परीक्षा केंद्रों के अतिरिक्त लहपटरा, तूरना, लटोरी, गुमगराकला निम्हा, पुहपुटरा अरगोती, धनौरा (प्रतापपुर) परिक्षा केन्द्रों में परिक्षार्थी प्रश्न पत्र हल कर सकेंगे।
शासन प्रशासन द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप परिक्षा केन्द्रों में इंतजामात किये गये है।
ताकि नकल प्रकरण ना हो । परिक्षा के मद्देनजर निगरानी दल भी गठित किया गया है।
आज 1 मार्च से हिंदी विषय के साथ कक्षा 12 वी तथा 2 मार्च से कक्षा 10 वी बोर्ड इम्तिहान की आगाज होगी। सभी केन्द्रों में केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति किया जाकर परिक्षा मुकम्मल कराये जाने जवाबदारी सौंपी गई है।