(भूपेंद्र सिंह राठौर): बिलासपुर : अचानकमार टाईगर रिजर्व लोरमी अतंर्गत कोटा बफर के पैदलगार्ड पश्चिम शिवतराई परिसर द्वारा दिनॉक 22.03.2022 एवं पैदलगार्ड दक्षिण गौरखुरी द्वारा 15.04.2022 तथा लमनी परिक्षेत्र के पैदलगार्ड लमनी सर्किल एवं परिसर रक्षक लमनी द्वारा दिनॉक 24.04 . 2022 को गश्त के दौरान तार फंदा जप्त किया गया था।
आज दिनॉक 27.04.2022 को एस . के . सिंह सेवानिवृत्त अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर , मीतू गुप्ता संस्थापक सदस्य एवं सचिव संरक्षण कोर सोसायटी , एन.जी.ओ. संस्था , मुख्य वन सरंक्षक वन्यजीवन एवं क्षेत्रीय निदेशक एटीआर , उप निदेशक अचानकमार टाईगर रिजर्व , सहायक संचालक अचानकमार टाईगर रिजर्व ( कोर / बफर ) एवं समस्त परिक्षेत्र अधिकारी अचानकमार टाईगर रिजर्व की उपस्थिति में एस.के. सिंह सेवानिवृत्त अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक रायपुर द्वारा वन्यजीव की सुरक्षा एवं वन्यजीव अपराध की रोकथाम की प्रयास करने हेतु कोटा बफर परिक्षेत्र से दो पैदलगार्ड एवं लमनी परिक्षेत्र से तीन पैदलगार्ड एवं एक परिसर रक्षक को राशि पाँच – पाँच हजार रूपये का प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया है ।
अचानकमार टाईगर रिजर्व के अंतर्गत जो भी ग्रामीण / मुखबीर एवं मैदानी अमलों द्वारा वन्यजीव की सुरक्षा एवं वन्यजीव अपराध की रोकथाम की प्रयास किया जायेगा , उन्हे मुख्य वन सरंक्षक वन्यजीवन एवं क्षेत्रीय निदेशक अचानकमार टाईगर रिजर्व कोनी द्वारा 5000 / – का पारितोषित राशि दिया जावेगा।