गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही

बुजुर्ग दंपत्ति पर आबकारी विभाग का सितम, झूठा मामला बनाने की एसपी से हुई शिकायत

(सुहैल आलम) : गौरेला पेंड्रा मरवाही –
छत्तीसगढ़ का अनुसूचित जिला जहां आदिवासी समुदाय के लोगों को 5 लीटर शराब बनाकर पीने की इजाजत सरकार के संविधान में स्पष्ट लिखा हुआ है इन सभी नियम कायदों को ताक पर रखकर गौरेला पेंड्रा मरवाही आबकारी विभाग आदिवासी परिवारों पर लगातार आबकारी एक्ट पर प्रकरण का टारगेट पूरा करने के नाम पर बेजा कारवाही कर रहा ह।

बीते दिनों भी ऐसी ही एक कार्यवाही करने को पेंड्रा की आबकारी टीम पेंड्रा क्षेत्र के बसंतपुर के मनडुमरा पारा पहुची जहा रहने वाले बुजुर्ग दंपत्ति पंचराम, सुखमती के घर आबकारी विभाग की टीम ने दबिश देकर पहले तो काफी हो हल्ला मचाया पर जब उन्हें कही से कच्ची शराब नही मिली तो घर मे पड़ी खाली पानी की बोतल एवं प्लास्टिक के जार की जब्ती बनाई है और पंचराम के खिलाफ 16 लीटर कच्ची शराब का मामला बना कर पंचराम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बुजुर्ग दंपत्ति का आरोप है कि आबकारी विभाग की टीम जब उनके घर मे दबिश दी तो वे लोग खुद शराब के नशे में थे और 61 साल की बुजुर्ग महिला सुखमती की डंडे से पिटाई करते हुए घर से बाहर निकाल दिया।

पूरे मामले की शिकायत बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से की पर वहां से उन्हें थाने भेज दिया गया जहां पर पुलिस ने महिला का डॉक्टरी मुलाहिजा करवाते हुए 155 का दस्तावेज थमा कर खाना पूर्ति करते हुए पीडित महिला को न्यायालय की शरण में जाने की सलाह दे दी।।।वही मामले में जब हमने आबकारी विभाग के अधिकरियो से संपर्क किया तो उन्होंने विधिवत कार्यवाही करते हुए शराब जप्ती की बात कही पर 61 साल की बुजुर्ग महिला की डंडे से पिटाई किये जाने की बात को भी सिरे से नकार दिया जबकि महिला ने रो रोकर आप बीती बतलाई और पिटाई के निशान को भी कैमरे के सामने दिखाया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button