EXCLUSIVE : अब राज्य मानसिक चिकित्सालय में मरीजों को मिलेगा ऑनलाइन अपॉइंटमेंट….
(आशीष मौर्य/जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – राज्य मानसिक चिकित्सालय मे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा शुरू होने वाली है.अब अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को रजिस्ट्रेशन के लिए कतारों में नहीं लगना होगा। मरीज अस्पताल की वेबसाइट पर डॉक्टर्स से अपॉइंटमेंट लेकर सीधा दिखाने पहुंच सकते हैं। अपॉइंटमेंट कम से कम एक दिन पहले लेना होगा।
प्रदेश का एकमात्र राज्य मानसिक चिकित्सालय में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होने वाली है. दूरदराज से आने वाले मरीज के परिजनों को अस्पताल पहुंचने के बाद घंटों लाइन में लगकर रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है. अब अस्पताल आने से पहले घर बैठे ही उपचार के लिए मरीज अपना ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है.
मानसिक चिकित्सालय के अधीक्षक डॉक्टर प्रभु कुमार चौधरी ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होने से, ऐसे मरीज जो ज्यादा मानसिक रूप से ग्रसित है और दूसरे जिले या राज्य से आते हैं उन्हें काफी सुविधा मिलेगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू होने के बाद मरीज के रिकॉर्ड भी ऑनलाइन सॉफ्टवेयर में सुरक्षित कर दिए जाएंगे. ताकि एक क्लिक करते ही मरीज की सारी हिस्ट्री सामने आ जाए.निमहंस बैंगलोर द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग का काम अंतिम चरण में चल रहा है.
प्रदेश का एक मात्र शासकीय हॉस्पिटल होने की वजह से यहां रोजाना इलाज के लिए प्रदेश के करीब 130 से अधिक मरीज पहुंचते हैं. वर्तमान में करीब 180 मरीज भर्ती हैं, जिसमें महिला-पुरुष दोनों शामिल हैं.मरीज को ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा मिलने से अब उन्हें कतारो में नहीं लगा होगा. आने वाले कुछ दिनों में राज्य मानसिक चिकित्सालय के सभी कार्य ऑनलाइन होंगे.