(आशीष मौर्य) : लोकस्वर टीवी चैनल में तेल मे खेल करने वाली निगम के बिना नम्बर की गाड़ियों का खबर प्रसारण किए जाने के बाद आयुक्त ने सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाने की बात कही है। जिन गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन आरटीओ से नहीं है उन गाड़ियों को जल्द रजिस्टर्ड कराने की बात आयुक्त ने कही है.
नगर निगम के पेट्रोल पंप से हर महीने निगम की 140 गाड़ियों में करीब 1 करोड़ से अधिक का तेल खपता है. इस खबर का प्रसारण किए जाने के बाद निगम प्रशासन में हड़कंप मच गया. दरअसल निगम की जिन गाड़ियों में पेट्रोल और डीजल की पर्चियां काटी जाती है उनका तो आरटीओ से रजिस्ट्रेशन ही नहीं है।
वहीं निगम की अधिकतर गाड़ियों में वाहन नंबर भी नहीं लिखा हुआ है.इस तेल के खेल का खुलासा करने के बाद निगमायुक्त अजय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि स्मार्ट सिटी फण्ड से सभी गाड़ियों में जीपीएस लगाने की तैयारी की जा रही है ताकि गाड़ियों में डलने वाला ईंधन और उसके चलने की जानकारी जीपीएस के माध्यम से मिल सके।
नगर निगम में कई सालों से तेल के नाम पर बड़ा खेल हो रहा है. निगम के कर्मचारी कई बार डब्बे में वाहनों से पेट्रोल डीजल निकालकर बेचते पकड़े गए है. वही पर्ची कितने लीटर की काटी जाती है उसमें भी कई बार विरोधाभास पाया गया है।
बहरहाल आयुक्त ने सभी वाहनों में जीपीएस लगाने की बात कही है अब देखना होगा कि कब तक निगम की वाहनों को हाईटेक किया जाता है. ताकि तेल की चोरी रोकी जा सके