बिलासपुर

EXCLUSIVE : बंदियों के मध्य आपराधिक घटनाओं को रोकने, QRT का हुआ गठन….

(आशीष मौर्य) : बिलासपुर – छत्तीसगढ़ के जेलों के बंदियों के मध्य अपराधिक घटनाओं को रोकने और घटना के बाद त्वरित कार्यवाही के लिए जेल मुख्यालय के निर्देश पर छत्तीसगढ़ की विभिन्न जेलों द्वारा विभिन्न कार्यवाहियां की गई है।अब ऐसी घटनाओ पर नजर रखमे क्विक रिएक्शन टीम (क्यू.आर.टी.) का गठन किया गया है। कोई भी अप्रिय घटना होने पर क्यू.आर.टी. द्वारा त्वरित कार्यवाही करेंगी।

जेल के भीतर अपराधिक घटनाएं रोकने QRT टीम का गठन किया गया है. इसके लिए कैदियों की व्यवहार प्रोफाईलिंग तैयार की जा रही है । कैदियों की विभिन्न अपराधियों और अपराधिक समूहों से संबद्धता और इतिहास पर नजर रखी जा रही है। बंदियों का हिंसक व्यवहार रोकने के लिए और रचनात्मक अभिरूचि बढ़ाये जाने के लिए बंदियों के लिए शैक्षणिक प्रशिक्षण, रोजगारोन्मुखी व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण और जीवन कौशल संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। इससे बंदियों के मध्य तनाव में कमी आई है। साथ ही बंदियों को मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, थेरेपी और परामर्श भी उपलब्ध कराया जा रहा है। जेलों के बंदियों के मध्य अपराधिक घटनाओं को रोकने और घटना के बाद त्वरित कार्यवाही करने QRT टीम काम करेंगी..

जेल के भीतर लगातार कैदियों के बीच हिंसक मारपीट और घटनाएं होने के बाद जेल प्रशासन लगातार उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं.सकारात्मक संलग्नता बढ़ाने के लिए बंदियों को मनोरंजन गतिविधियाँ और खेल सुविधा उपलब्ध कराई गई है।बंदीयों पर निगरानी के लिए टेक्नोलोजी, सीसीटीवी का सहारा लिया जा रहा है। जेल कर्मियों को जेल नियमावली का पालन करने और मेहनत, लगन तथा ईमानदारी से कार्य करने के निर्देश दिये गये हैं।

Related Articles

Back to top button